पिथौरागढ़ जनपद में धार्मिक, पर्यटन व सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी करने व शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाया जा रहा अभियान

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए हमसे जुड़े -
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए इस लिंक को क्लिक करे
टेलीग्राम एप्प से जुड़ने के लिए इस लिंक को क्लिक करे
हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करने के लिए इस लिंक को क्लिक करे
हमें ट्विटर (Twitter) पर फॉलो करने के लिए इस लिंक को क्लिक करे
हमारे इंस्टाग्राम पेज़ को फॉलो करने के लिए इस लिंक को क्लिक करे
हमारे यूट्यूब पेज से जुड़ने के लिए के लिए इस लिंक को क्लिक करे
पिथौरागढ़ जनपद में धार्मिक, पर्यटन व सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी करने व शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाया जा रहा अभियान लगातार जारी है। जिसके तहत पुलिस ने शांति व्यवस्था भंग करने पर दो तथा शराब पीकर वाहन चलाने पर एक व्यक्ति को गिरफतार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रभारी निरीक्षक थाना मुनस्यारी संजीव कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान गिरीश राम पुत्र तिल राम, नइ बस्ती मुनस्यारी व धारचूला मे उप निरीक्षक प्रदीप कुमार व टीम ढारा पान सिंह पुत्र नेत्र सिंह निवासी छाना गलाती, धारचूला को शांति व्यवस्था भंग करने पर 151 सीआरपीसी के तहत गिरफतार किया गया।
उप निरीक्षक बसंत पंत व टीम द्वारा जिला मुख्यालय में चेकिंग के दौरान वाहन चालक दीप सिंह खोलिया पुत्र खडक सिंह निवासी जौरासी को शराब पीकर वाहन चलाने पर गिरफतार कर वाहन का सीज किया गया। इसके अतिरिक्त यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 163 लोगों के विरूद्ध कार्रवाई की गई। इधर बार-बार अपराध करने के आदतन आरोपियों में आशीष के विरूद्ध गुंडा एक्ट व नितिन व महिपाल के विरूद्ध 110 जी दंड सहिता के अंतर्गत कार्रवाई की गई।