पिथौरागढ़ः स्मैक की तस्करी रोके जाने की मांग

स्मैक की तस्करी रोके जाने की मांग
पिथौरागढ़ः जनपद में मादक पदार्थो स्मैक आदि की रोकथाम और तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर आज यूथ कांग्रेस महासिचव राहुल लुंठी की अगुवाई मंे यूथ कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की। इस दौरान महासचिव राहुल जुंटी ने कहा कि अन्यत्र जिलों से स्मैक यहां जनपद तक पहुंच रही है और युवा पीढ़ी नशे की गिरफत में आ चुकी है। कहा कि पुलिस द्वारा लगातार स्मैक तस्करों के पकड़ने की कार्रवाई के बाद भी स्मैक जनपद में पहुंच रही है।
जो एक गंभीर मामला है। उन्होंने शीघ्र मामले को गंभीरता से लेते हुए सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की। इसके उपरांत उन्होंने इस मांग का एक ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन सौंपने वालों में यूथ कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष राजेश शर्मा, युवा नेता ऋषु खत्री, जाती चंद रजवार, अमन नगरकोटी, पीयूष, रोहित सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।