पिथौरागढ़: मानदेय न मिलने से नाराज भोजनमाता

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए हमसे जुड़े -
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए इस लिंक को क्लिक करे
टेलीग्राम एप्प से जुड़ने के लिए इस लिंक को क्लिक करे
हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करने के लिए इस लिंक को क्लिक करे
हमें ट्विटर (Twitter) पर फॉलो करने के लिए इस लिंक को क्लिक करे
हमारे इंस्टाग्राम पेज़ को फॉलो करने के लिए इस लिंक को क्लिक करे
हमारे यूट्यूब पेज से जुड़ने के लिए के लिए इस लिंक को क्लिक करे
मानदेय न मिलने से नाराज भोजनमाता
पिथौरागढ़ के रामलीला मैदान में आज भोजनमाता संगठन की अध्यक्ष जानकी भंडारी की उपस्थिति में आयोजित हुई बैठक में भोजनमाताओं ने बीते सितंबर माह से मानदेय न मिलने पर खासी नाराजगी व्यक्त करते हुए शीघ्र मानदेय दिए जाने की मांग की। इस दौरान संगठन पदाधिकारियों व सदस्यों ने कहा कि मानदेय न मिलने के कारण उन्हे कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वैसे ही भोजना माताओं को वर्षभर मे केवल 11 माह का ही मानदेय दिया जाता है उसमें से भी पांच माह से मानदेय न मिलना सरासर गलत है।
साथ ही उनहोंने पूर्व में मिलने वाली डे्ेस व प्रोत्साहन राशि के न मिलने पर भी नाराजगी जाहिर करते हुए शीघ्र सकारात्मक कार्रवाई किए जाने की मांग की गई। बैठक के दोरान बताया गया कि आगामी दिनों में आयोजित होने वाले सम्मेलन की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री को आमत्रित किया जायेगा। बैठक में सुनीत, कमला पंत, रेनू, सुमित्रा, सरोज, मंजू, कंचन, ललिता, पुष्पा, भागीरथी, लीला सहित दर्जनों भोजनमाताए उपस्थित थी।