पिथौरागढ़: श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स हुए पुरुस्कृत

पिथौरागढ़-
यहां उत्तराखण्ड की 80 वीं वाहिनी एनसीसी द्वारा विभिन्न वर्गों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को पुरुस्कृत किया गया।
एनसीसी अधिकारी बीआर कोहली ने बताया कि मुख्य प्रशासनिक अधिकारी रघुनंदन पपनई के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में कामनाधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल बी एस परमार ने उप महानिदेशक एन सी सी उत्तराखण्ड की ओर से जारी टी एस बी राइंका देवलथल के चार कैडेट डौली भट्ट,प्रियांशु ओली,ऋषव भट्ट,हिमांशु जोशी तथा रा आ इ का कनालीछीना की कैडेट अंजली भंडारी को शैक्षिक तथा एन सी सी की गतिविधियो श्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर प्रत्येक को 6 -6 हजार धनराशि का चेक दिया।बटालियन के श्रेष्ठ एन सी सी कैडेट के रूप में चयनित एल एस एम जी पी जी सी पिथौरागढ़ की मनीषा उप्रेती,रा इ का मानले के साहिल कुमार खनका,रा ई का दोबाँस के गीता पांडेय को 4 हजार 5 सौ ,के एन यू पिथौरागढ़ की ऋषिता कुंवर,रा इ का दोबाँस के राकेश कुमार तथा रा इ का मानले की रिया धामी प्रत्येक को 3 हजार 5 सौ रुपये के चेक दिए।साथ ही 80 बटालियन से एन डी ए में चयनित सिद्धार्थ पाठक को उनके एन सी सी में बेहतरीन कार्यों के लिए सम्मानित किया।

कामानधिकारी परमार ने सभी श्रेष्ठ कैडेट्स को सफल भविष्य के लिए कड़ा परिश्रम करने को कहा। टी एस बी रा इ का देवलथल के प्रधानाचार्य के एस धामी ने भी इस पर खुशी व्यक्त करते हुए कैडेट्स को बधाई दी है।

इस अवसर पर चीफ एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर आर एन पपनै ,एन सी सी अधिकारी हेमतला मिश्रा,जीवन कापड़ी,रेखा चौहान,सुभाष जोशी सूबेदार मेजर गंगा सिंह,हवलदार बहादुर सिंह ऐर,प्रमोद जोशी,अमन कुमार,ललित सिंह,अमित,कैलाश नाथ, मंजू आदि उपस्थिति रहे।

amazonsell

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!