शगुन के टीके के पैसे चोरी करने वाला आरोपी पकड़ा गया

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए हमसे जुड़े -
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए इस लिंक को क्लिक करे
टेलीग्राम एप्प से जुड़ने के लिए इस लिंक को क्लिक करे
हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करने के लिए इस लिंक को क्लिक करे
हमें ट्विटर (Twitter) पर फॉलो करने के लिए इस लिंक को क्लिक करे
हमारे इंस्टाग्राम पेज़ को फॉलो करने के लिए इस लिंक को क्लिक करे
हमारे यूट्यूब पेज से जुड़ने के लिए के लिए इस लिंक को क्लिक करे
शगुन के टीके के पैसे चोरी करने वाला आरोपी पकड़ा गया
अल्मोड़ा- शादी की रिशेप्सन पार्टी से शगुन के टीके के पचास हजार रूपए चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो घंटे के भीतर गिरफतार कर नगदी बरामद कर ली। अल्मोड़ा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा निवासी गौरव पांडे ने कोतवाली में एक तहरीर देकर बताया कि एक होटल में शादी की रिशेप्सन पार्टी के दौरान एक अज्ञात व्यक्ति न उनकी मां से शगुन के टीके के 50 हजार रूपए चोरी कर लिए। तहरीर के आधार पर आइपीसी की धारा 380 के तहत अज्ञात के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया।
एसएसपी प्रदीप कुमार राय के आदेशानुसार सीओ विमल प्रसाद व प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राजेश कुमार यादव द्वारा वरिष्ठ उप निरीक्षक सतीश चंद्र कापड़ी के नेतृत्व में एक टीम का गठन की गई। टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर एक व्यक्ति पर्स उठाकर जाता हुआ दिखाई दिया।
जिसकी शिनाख्त पारस जोशी रूप मंे हुई। आरोपी की गिरफतारी के लिए पुलिस टीम द्वारा जानकारी जुटाते हुए पारस जोशी को बख्शीखोला खंडहर से आज गिरफतार कर उसके कब्जे से पर्स में रखे 36 हजार 800 रूपए व 117 शगुन के लिफापे बरामद किए गए। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक बिशन लाल, कांस्टेबल खुशाल राम शामिल थे।