दून पुलिस को 29 इनामी बदमाशों की तलाश, 18 सालों से फरार डकैत पर है सबसे ज्यादा इनाम 

देहरादून पुलिस को कुल 29 इनामी बदमाशों की तलाश है। इन बदमाशों पर एक हजार रुपये से लेकर 20 हजार तक का इनाम घोषित है। इनमें से आठ बदमाश उत्तराखंड के रहने वाले हैं।  बाकी अन्य प्रदेशों के निवासी हैं। पुलिस ने इन सभी को तलाशने के लिए 10 टीमों का गठन किया है।

पिछले दिनों डीजीपी अशोक कुमार ने एक माह का इनामी बदमाशों को गिरफ्तार करने का अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। एक अगस्त से 31 अगस्त तक यह अभियान चलाया जाना है। इसके लिए दून पुलिस ने भी तैयारियां शुरू कर दी है। अभियान के पहले ही दिन एक पांच हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर पुलिस ने खाता खोल दिया है। हालांकि, देखने वाली बात होगी कि यह परफोर्मेंस आगे भी जारी रहेगी या फिर अभी और मशक्कत करनी पड़ेगी।

गंगोलीहाट: जहां श्रद्धा और विश्वास होता है वही पुरुषार्थ प्रकट होता है, महाकाली मंदिर में भागवत कथा श्रवण को दूर-दूर से पहुंच रहे हैं लोग

एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं। इन सभी को काम सौंपे गए हैं। सबसे अधिक समय से फरार बदमाश के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी इकट्ठा करने को कहा गया है। ताकि, वह किसी के भी संपर्क में हो तो पकड़ा जाए। इसके लिए अन्य एजेंसियों से भी मदद ली लेने के निर्देश दिए गए हैं।

amazonsell

20 हजार का इकलौता बदमाश
दून पुलिस के रिकॉर्ड में सबसे अधिक इनाम वाला सिर्फ एक ही बदमाश है। उसके ऊपर 20 हजार का इनाम घोषित है। इसका नाम विद्दन निवासी हुसैनगंज, जिला फतेहपुर उत्तर प्रदेश है। वर्ष 2002 में उसने अपने साथियों के साथ मिलकर कोतवाली थाना क्षेत्र  में डकैती डाली थी। उसके दो साथी विभिन्न पुलिस मुठभेड़ में मारे गए थे।

ये हैं इनामी बदमाशों की संख्या
20 हजार -01
10 हजार -10
05 हजार -08
2500- 07
1000- 03

थल: न्याय पंचायत अठखेत का दो दिवसीय ग्राम पंचायत क्षमता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!