उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है।जानकारी के लिए आपको बता दे की शुक्रवार को 349 नए मामले कोरोना के सामने आए हैं। जिसमे सबसे ज्यादा 78 नए मामले देहरादून से आ रहे हैं। इसके बाद 49 पौड़ी गढ़वाल, 30 रुद्रप्रयाग, 24 उत्तरकाशी, 14 पिथौरागढ़, 15 ऊधमसिंह नगर, 13 टिहरी गढ़वाल से इतना नए मामले कोरोना के सामने आ चुके हैं।
जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि सबसे पहले उत्तराखंड में कोरोना का मामला 15 मार्च को सामने आया था।कोरोना वायरस के कारण उत्तराखंड में पहली मौत एक मई को हुई थी। इसके बाद से मौत का आँकड़ा दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही चला गया। कोरोना वायरस के कारण सितंबर-अक्टूबर में मरने वालों की संख्या बहुत ज्यादा बढ़ गया।
उसके बाद केंद्र ने राज्यों से कहा है कि वो कोरोना से होनेवाले मृत्यु दर को एक प्रतिशत से नीचे लाने का कोशिश करें। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में कोरोना वायरस दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है और कोरोना से मरने वाले की संख्या भी बहुत ज्यादा बढ़ रहा है। सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि राष्ट्रीय औसत की तुलना में राज्य में मृत्यु दर भी अधिक है,लेकिन अब उत्तराखंड में कोरोना के मामले बहुत कम होते हुए दिखाई दे रहे हैं। आपको बता दें कि गुरुवार को एक भी मरीज की मौत नहीं हुई।
कोरोना के 305 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आया
आपको बता दे की स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सरकारी और निजी लैब से 12237 कोरोना सैंपल की जांच हुई है। जिनमें 11932 कोरोना का रिपोर्ट निगेटिव आया,और 305 की पॉजिटिव आया है।
देहरादून में सबसे अधिक 78 लोग कोरोना संक्रमित लोग पाऐ गऐ। इसके अलावा नैनीताल और पौड़ी में 33-33, हरिद्वार, टिहरी और ऊधमसिंहनगर में 24-24, चमोली में 22, रुद्रप्रयाग में 21, पिथौरागढ़ में 14, बागेश्वर में 10, उत्तरकाशी में आठ और चंपावत में छह लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। आपको बता दें कि अब तक उत्तराखंड में 61566 लोग कोरोना संक्रमित पाऐ गऐ है। जिसमें 56529 लोक कोरोना से ठीक हो चुके हैं। अभी फिलहाल में 3545 कोरोना के एक्टिव केस हैं। जबकि 483 कोरोना के मरीज उत्तराखंड से बाहर जा चुके हैं।
उत्तराखंड में 92 फीसद के करीब रिकवरी रेट पहुंचा
उत्तराखंड में लगातार कोरोना मरीजों के रिकवरी रेट मे सुधार हो रहा है। आपको बता दें कि गुरुवार को भी 456 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। इनमें 175 देहरादून, 108 पौड़ी, 43 नैनीताल, 38 चमोली, 32 हरिद्वार,29 उत्तरकाशी, 13 टिहरी, 5-5 ऊधमसिंहनगर व पिथौरागढ़, 3-3 अल्मोड़ा और रुद्रप्रयाग और दो मरीज चंपावत से हैं। अब रिकवरी रेट 92 फीसद के करीब पहुंच गया है।
ऊधमसिंहनगर जिले मे युवक ने दुल्हन को मंडप पर से उठाने की कोशिश की, नाकाम होने पर ससुराल से अगवा करने की दी धमकी