मिस इंडिया के अंतिम 31 प्रतिभागियों में दून की ऐश्वर्या गोएल (Aishwarya Goyal) ने बनाई अपनी जगह । ऐश्वर्या खुड़बुडा इलाके में रहती हैं। उनके पिता सेवानिवर्त बैंक अधिकारी हैं , जबकि मां गृहिणी । इतने सीधे सरल परिवार की ऐश्वर्या ने पूरे दून में आज नाम कमाया हैं ओर अपने परिवार का नाम गर्व से उचा किया है। ऐश्वर्या कि स्कूलिंग सैंट थॉमस स्कूल से हुई है, आगे कि पढ़ाई ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी से की हैं । आपको बता दें कि इससे पहले 2015 में भी ऐश्वर्या ने मिस इंडिया के अंतिम दौर में अपनी जगह बनाई थी । जीतने के जूनून ओर आगे बढ़ने की लगन से एक बार फिर ऐश्वर्या ने अपनी जगह मिस इंडिया अंतिम दौर में बनाई, यह कोई आमे बात नहीं है सालों लाग जाते हैं यह मुकाम हासिल करने में ओर ऐश्वर्या ने फिर कर दिखाया।
आगे पढ़े उत्तराखंड की नब्ज टटोलने फिर आयेगे दिल्ली के उप मुख्यमंत्री
प्रतियोगिता के नियमों के अनुसार हर राज्य से एक-एक प्रतिभागी को चुना गया है। ऐश्वर्या के परिजनों और शुभ चिंतको ने रोपोसो एप डाउनलोड कर 15 जनवरी से पहले ऐश्वर्या के लिए वोट करने की अपील कि हैं। प्रतियोगिता के अंतिम चयन में वोट और निर्णायक मंडल के अंको के आधार पर निर्णय दिया जाएगा । इतनी मेहनत और सब्र के बाद अगर ऐश्वर्या यह कॉन्टेस्ट जीतती है तो मिस वर्ल्ड और मिस ग्रैंड इंटरनेशनल में देश का प्रतिनिधत्व करेगी ।
आगे पढ़े शहीदों को किया नमन,श्रदांजलि अर्पित करते हुए मनाया विजय दिवस