पिथौरागढ़: गुलदार की बस्ते में दस्तक से दहशत, वन विभाग ने पिंजरे में किया कैद

गुलदार की बस्ते में दस्तक से दहशत, वन विभाग ने पिंजरे में किया कैद

पिथौरागढ़
आज सुबह बस्ते क्षेत्र में एक बार फिर गुलदार दिखाई दिया जहाँ लोगों की भीड़ जमा हो गयी सूचना मिलते ही वन क्षेत्राधिकारी दिनेश जोशी के नेतृत्व में टीम बस्ते रवाना हुई जहाँ पर गुलदार खेत से होते हुए एक गली में दुपक गया जहाँ पर विभाग द्वारा पिंजरा लगाया गया था, लेकिन लोगों के शोरगुल के चलते अचानक गुलदार गली के छेद से निकलते हुए आम लोगो के बीच पहुच गया जहाँ विभाग द्वारा आनन फानन में जाल लगाकर गुलदार को पकड़ने की कोशिश की गयी लेकिन जैसे ही गुलदार का रुख आम लोगो की तरफ हुआ तो अनुभाग अधिकारी कैलाश गवाशिकोटी द्वारा लोगो की रक्षा के लिये खुद गुलदार से भिड़ गये जिसके बाद विभागीय कर्मचारियो द्वारा गुलदार को जाल डालकर दबोच लिया ।

पूरे ऑपरेशन में अनुभाग अधिकारी सहित श्रमिक महेश सिंह घायल हो गये। वन विभाग टीम में जगदीश बिष्ट, गिरीश जोशी, कैलाश सिंह, मनोज ज्याला, गणेश चिराग, प्रकाश जोशी, धीरेन्द्र तिवारी आदि शामिल थे।

 

amazonsell

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!