पिथौरागढ़: जिले में एक हजार से अधिक मतदाता वाले बूथों पर बनेंगे एक-एक सहायक बूथ

पिथौरागढ़-

जिले में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग से मिले निर्देशों के आधार पर इस बार एक बूथ पर 1000 से अधिक मतदाता नहीं होंगे। एक हजार से अधिक मतदाताओं वाले बूथों पर एक-एक सहायक बूथ बनाया जाएगा।
जिलाधिकारी आनंद स्वरूप ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर निर्वाचन संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। आयोग से मिले दिशा-निर्देशों की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 को देखते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में 1000 से अधिक मतदाता एक बूथों पर मतदान नहीं करेंगे। जनपद में 75 बूथ ऐसे हैं जिनमें 1000 से अधिक मतदाता मतदान करते हैं।

उन्होंने जिले के समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि हजार से अधिक बूथों पर एक सहायक बूथ बनाया जाए। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी एफआर चौहान को मतगणना स्थल स्थानीय एलएसएम महाविद्यालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की रिपोर्ट तैयार करने के लिए निर्देशित किया।

बैठक में अपर जिलाधिकारी फिंचा राम चौहान,संयुक्त मजिस्ट्रेट नंदन कुमार, प्रशिक्षु आईएएस दिवेश शाशनी,अधिशासी अभियंता लोनिवि यूसी पंत, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बीएल राणा, एसएओ एचडी पाण्डेय, नीरज साह आदि उपस्थित थे।

amazonsell

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!