पुलिस की कार्रवाई जारी, शांति व्यवस्था भंग करने पर दो गिरफ्तार

पुलिस की कार्रवाई जारी, शांति व्यवस्था भंग करने पर दो गिरफ्तार

112 पर दी गई सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो व्यक्तियों प्रमोद सिंह व दीपक सिंह थापा निवासी पयापौड़ी को आपस में लड़ाई-झगड़ा करने व मरने मारने पर उतारू होकर शांति व्यवस्था भंग करने पर प्रभारी निरीक्षक बलुवाकोट संजीव कुमार व टीम द्वारा दोनों व्यक्तियों को धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफतार किया गया।

जिले में मिशन मयार्दा अभियान के तहत धार्मिक, पर्यटन व सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी करने व मादक पदार्थो का सेवन कर हुड़दंग मचाने वाले 36 व्यक्यिों के विरूद्ध पुलिस द्वारा पुलिस अधिनियम व कोटपा अधिनियम में चालान की कार्रवाई की गई। इधर चोरी, लूट व अन्य अपराधों पर अंकुश लगाने व बाहरी व्यक्तियों, किराएदारों के शत प्रतिशत सत्यापन को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मोहन चंद्र पांडे के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान ग्यारदेवी में कबाड़ व्यवसायी मोहमद फरहान निवासी दिलारी मुरादाबाद द्वारा अपनी दुकान के कर्मचारी का सत्यापन न कराए जाने व कागजातों में अनियमितता पाए जाने पर एसआइ सुरेश कंबोज द्वारा पुलिस अधिनियम में पांच हजार का नगद चालान किया गया।

इधर यातायात नियमों का उल्लंघन करने व दोषपूर्ण बगैर नंबर प्लेट के वालन चलाने पर यातायात प्रभारी निरीक्षक प्रताप सिंह नेगी व उप निरीक्षक यातायात दरबान सिह मेहता की अगुवाई मे यातायात पुलिस टीम द्वारा 35 वाहन चालकों का चालान किया गया।

amazonsell

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!