पिथौरागढ़- निराश्रित महिला केद्र व कर्मषाला का आकस्मिक निरीक्षण

निराश्रित महिला केद्र व कर्मषाला का आकस्मिक निरीक्षण

पिथौरागढ़ में रविवार को जिला जज व जिला सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष सहदेव सिंह ने निराश्रित महिला केद्र व कर्मषाला का आकस्मिक निरीक्षण कर आवष्यक जानकारियां प्राप्त की। इस दौरान सहायक अधीक्षिका ने बताया कि वर्तमान में केंद्र में 12 संवासिनियां निवास कर रही हैं, जिनमें से दो मानसिक रूप से दिव्यांग हैं जिन्हें जिला अस्पताल के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य सुविधाएं एवं काउंसलिंग उपलब्ध कराई जा रही है। एक संवासिनी मिर्गी की बिमारी से ग्रसित है जिसका उपचार भी जिला अस्पताल से कराया जा रहा है। इस दौरान जिला जज ने समस्याओं को भी सुना व उनके निस्तारण को लेकर संबंधितों को आवष्यक दिषा निर्देष जारी किए।

साथ ही अधीक्षिका को केंद्र में निवासरत सभी संवासिनीयों सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराने व विधिक सहायता की आवष्यकता होने पर अभिलंब जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को सूचना देने को कहा ताकि उनकी आवष्यकतों व समस्याओं का समाधान किया जा सके। इस मौके पर मुख्य न्यायिक मजिस्टेट कपिल कुमार त्यागी, केंद्र सहायक अधीक्षिका नेत्रा जोषी, पवन कार्की, लक्ष्मी बिश्ट, सविता सहित संवासिनियां मौजूद थी।

amazonsell

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!