पिथौरागढ़: प्रभारी निरीक्षक यातायात ने मासूम बच्चे को उसके परिजनों से मिलाया

पिथौरागढ़-

पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा गुमशुदा व्यक्तियों की तलाश एवं परिवार से बिछड़े हुए व्यक्तियों को सकुशल उनके परिजनों तक पहुंचाने को लेकर चलाये जा रहे ऑपरेशन स्माइल अभियान के तहत लगातार आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। जिसके तहत प्रभारी निरीक्षक यातायात प्रताप सिंह नेगी को एक मासूम बच्चा उम्र- लगभग- 06-07 वर्ष, भटकता हुआ दिखाई दिया जो अपने परिजनों से बिछड़ चुका था तथा अपने परिजनों के बारे में कुछ भी नहीं बता पा रहा था ।

प्रभारी निरीक्षक यातायात द्वारा तत्परता दिखाते हुए उक्त बालक को चौकी सिल्थाम में बैठाकर उसकी फोटो लेकर स्थानीय व्हाट्सएप ग्रुप में प्रसारित की गई ताकि उसके परिजनों तक सूचना पहुंच सके ।

प्रभारी निरीक्षक यातायात तत्परता से उक्त बालक के परिजन व्हाट्सएप ग्रुप में प्रसारित की गई फोटो की मदद से बालक को ढूंढते हुए चौकी सिल्थाम पहुँचे जहाँ पर उक्त बालक, शिवांश धामी पुत्र श्री नवीन सिंह धामी, निवासी- सिलौंग अस्कोट, जिला पिथौरागढ़ को सकुशल उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया । अपने परिजनों से मिलने पर बालक व उसके परिजनों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी ।

amazonsell

बच्चे से मिलाने को लेकर परिजनों द्वारा पुलिस का आभार व्यक्त किया गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!