आईएमएफ की राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बने कार्तिक टम्टा आईस संस्था के नाम एक और उपलब्धि

पिथौरागढ, 13 जून, 2022

आईएमएफ की राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बने कार्तिक टम्टा आईस संस्था के नाम एक और उपलब्धि

पिथौरागढ। जनपद में साहसिक खेलों की अग्रणी संस्था इंट्रिसिक क्लाइंबर्स एण्ड एक्सप्लोरर्स ‘आईस’ के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। आईस संस्था के पर्वतारोही, 80 यूके बटालियन एनसीसी में कार्यरत हरीश कुमार के 15 वर्षीय बालक कार्तिक टम्टा ने भारतीय पर्वतारोहण संस्थान ( आईएमएफ नई दिल्ली) द्वारा आयोजित विभिन्न साहसिक खेल गतिवितिधों में विशिष्ट स्थान हासिल किया है।

आईएमएफ द्वारा आयोजित की गई 26 वीं नौर्थ जोन स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप-2022 में कार्तिक कुमार टम्टा ने प्रतिभाग कर जूनियर वर्ग मे तीनों प्रतियोगिताओं मे द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त कर एक रजत पदक व दो कांस्य पदक प्राप्त किए। अत्यधिक कडी प्रतिस्पर्धा के बाद कार्तिक का चयन राष्ट्रीय टीम मे भी हो गया है। कार्तिक, केन्द्रीय विद्यालय पिथौरागढ़ मे कक्षा दसवीं के छात्र हैं और अपने पिता के साथ ही आईस संस्था के प्रशिक्षण कार्यक्रम में भागीदारी करते रहे हैं।

amazonsell

कार्तिक की इस राष्ट्रीय स्तर की उपलब्धि पर आज आईस क्लब में आयोजित एक समारोह आयोजित किया गया। आईस संस्था अध्यक्ष जगदीश कलौनी, सचिव प्रसिद्ध पर्वतारोही विश्वदेव पांडेय, जया पांडेय, चंचल प्रसाद, अनुपम बेरी, लोकेश पवार, पवन कुमार, केआर टम्टा, रेखा टम्टा, निर्मला, महेंद्र कुमार , नितेश, प्रथम, उत्कर्ष आदि ने इस होनहार पर्वतारोही का स्वागत किया।

उल्लेखनीय है कि जनपद में आर्टीफिशियल वाल उपलब्ध न होने के बावजूद नेचुरल वाल पर अभ्यास कर ये उपलब्धि हासिल करना अपने आप में किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है.
वासू पाण्डेय का कहना है कि अगर जनपद में आर्टीफिसियल वाल हो तो कार्तिक जैसे बहुत सारे बच्चे राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर जनपद का नाम रोशन कर सकते हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!