Site icon Lovedevbhoomi

सत्यापन सघन अभियान के तहत 135 किरायेदारों व बाहरी व्यक्तियों का पुलिस द्वारा किया गया सत्यापन

सत्यापन सघन अभियान के तहत 135 किरायेदारों व बाहरी व्यक्तियों का पुलिस द्वारा किया गया सत्यापन

पिथौरागढ़-

पुलिस मुख्यालय से प्राप्त आदेश-निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार पुलिस उपाधीक्षक महेश चन्द्र जोशी, पुलिस उपाधीक्षक विनोद कुमार थापा एवं पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन सुमित पाण्डे के पर्यवेक्षण में जनपद क्षेत्रान्तर्गत निवासरत मजदूरों/ बाहरी व्यक्तियों/ फड़-फेरी, रेड़ी/ठेले लगाने वाले व्यक्तियों/ किरायेदारों के शत-प्रतिशत सत्यापन किये जाने को लेकर सघन अभियान चलाया गया ।

जिस क्रम में जनपद के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों तथा सत्यापन के लिए गठित टीमों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत विशेष चैकिंग अभियान चलाकर लोगों के घर-घर जाकर उन्हें सत्यापन के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए जागरुक किया गया तथा भवन स्वामियों को बताया गया कि यदि कोई भी बाहरी व्यक्ति आपके मकान में किराये में रहता है तो उसका सत्यापन अवश्यक करवा लें।

अभियान के दौरान जनपद पुलिस द्वारा आज कुल 135 किरायेदारों व बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किया गया। इसके अतिरिक्त ऑनलाईन सत्यापन के सम्बन्ध में भी विस्तृत जानकारी दी गई । मकान मालिक द्वारा अपने मकान में निवासरत किरायेदारों का सत्यापन न कराये जाने पर सम्बन्धित मकान मालिक का पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत चालान किया जाएगा

Exit mobile version