Site icon Lovedevbhoomi

रामलीला देखने को जुटी रही लोगों को खासी भीड़

रामलीला देखने को जुटी रही लोगों को खासी भीड़

पिथौरागढ के सोरगढ़ रामलीला मैदान व टकाना रामलीला मैदान में रामलीला मंचन जारी है। रामलीला देखने को देर रात तक खासी संख्या में लोगों की भीड़ जुट रही है। नौवे दिवस रामलीला की शुरूआत रावण दरबार से हुई। जहां सुवराज अंगद राम के दूत बनकर पहुंचते हैं और रावण का समझाने का प्रयास करते है से लक्ष्मण शक्ति व हनुमान द्वारा संजीवनी बूटि लाने के बाद चेतना में लौटने का मंचन किया गया। रामलीला में मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष राजेंद्र रावत, भाजपा नेता राकेश देवलाल, डा. दीप चौधरी, गोविंद बिष्ट, अनिल जोशी, व अब्दुल हबीब आदि मौजूद थे।

विजयादशी के अवसर पर नगर के पुराना बाजार में बनाए गए पुतलों को संगीतमय माहौल में बाजार में घुमाया गया। नगर के पुराना बाजार में पुतला कमेटी के अध्यक्ष अकबर खान, रमेश सार्की, मोहित सार्की, नकुल सार्की, शुभम सहित अन्य टीम सदस्यों द्वारा मेघनाथ, कुंभकरण, और ताड़का के पुतले तैयार किए थे। जिन्हें नगर के विभिन्न मार्गो से से रामलीला मैदान पहुंचाया गया। इधर सोरगढ़ रामलीला मैदान में रामलीला कमेटी द्वारा रावण का पुतला बनाया था। देर रात आतिशबाजी के साथ सभी पुतलों का दहन किया जाएगा।

Exit mobile version