Site icon Lovedevbhoomi

बिना सत्यापन किरायेदार रखने पर मकान मालिक का किया 5000/- का चालान 

बिना सत्यापन किरायेदार रखने पर मकान मालिक का किया 5000/- का चालान

पिथौरागढ़ – जिले में पुलिस द्वारा चलाया जा रहा सत्यापन अभियान जारी है, जिसके तहत बिना सत्यापन किरायेदार रखने पर एक मकान मालिक का 5000/- का चालान किया गया। पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार पुलिस उपाधीक्षक महेश चन्द्र जोशी, पुलिस उपाधीक्षक विनोद कुमार थापा एवं पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन सुमित पाण्डे के पर्यवेक्षण में जनपद क्षेत्रान्तर्गत निवासरत मजदूरों/ बाहरी व्यक्तियों/ फड़-फेरी, रेड़ी/ठेले लगाने वाले व्यक्तियों/ किरायेदारों के शत-प्रतिशत सत्यापन किये जाने के लिए चलाये जा रहे सघन अभियान के दृष्टिगत जनपद के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों तथा सत्यापन को लेकर गठित टीमों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत विशेष चैकिंग अभियान चलाकर बीते दिवस कुल- 154 व्यक्तियों (117 मजदूर, 07 ठेली वाले, 30 किरायेदार) का सत्यापन किया गया ।

इसी क्रम में प्रभारी कोतवाली उ0नि0 बसन्त पन्त मय पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान पूरन सिंह थलाल निवासी ग्राम निगालपानी हाल धारचूला रोड पिथौरागढ़ द्वारा अपने किरायेदार का सत्यापन न कराने पर 5000 रूपये का चालान किया गया ।

Exit mobile version