पुलिस ने 10 लीटर कच्ची शराब के साथ 01 आरोपी को तथा ढाबे में शराब परोसने वाले 01 और आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने 10 लीटर कच्ची शराब के साथ 01 आरोपी को तथा ढाबे में शराब परोसने वाले 01 और आरोपी को किया गिरफ्तार
पिथौरागढ़ – पुलिस ने 10 लीटर कच्ची शराब के साथ 01 आरोपी को तथा ढाबे में शराब परोसने वाले 01 और आरोपी को गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, क्षेत्राधिकारी महेश चन्द्र जोशी, क्षेत्राधिकारी धारचूला, विनोद कुमार थापा एवं पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन परवेज अली के पर्यवेक्षण में जनपद पुलिस द्वारा “मिशन मर्यादा” अभियान के तहत धार्मिक स्थलों/पर्यटन स्थलों तथा सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी करने, मादक पदार्थों का सेवन कर हुड़दंग मचाने वालों के विरुद्ध लगातार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
जिस क्रम में प्रभारी निरीक्षक जौलजीवी प्रकाश चन्द्र जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान तातापानी गारजीया बरम रोड से आरोपी पंकज सिंह को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कोतवाली जौलजीबी में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।
इसी क्रम में उ0नि0 दिनेश चन्द्र सिंह, चौकी प्रभारी चण्डाक द्वारा चैकिंग के दौरान अस्पताल रोड़ के पास से आरोपी प्रताप सिंह को स्वयं के ढाबे में लोगों को अवैध रुप से शराब पिलाने व बेचने पर गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से 18 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब भी बरामद की गई।
आरू के विरुद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा- 21/60 आबकारी अधि0 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा मिशन मर्यादा के तहत कुल- 34 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम व कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत चालान की कार्यवाही की गयी ।