Site icon Lovedevbhoomi

पुलिस की त्वरित कार्रवाई देखने के लिए पड़ गए दस हजार

पुलिस की त्वरित कार्रवाई देखने के लिए पड़ गए दस हजार

पिथौरागढ़ एक व्यक्ति को शराब के नशे में 112 पर झूठी सूचना देना महंगा पड़ गया। पुलिस ने झूठी सूचना देने पर व्यक्ति का दस हजार का चालान किया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात राजेंद्र प्रसाद निवासी मल्ली छोनी टनकपुर हाल गुप्ता तिराहा ने पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर सूचना दी गई वडडा तिराहे पर एक दुकानदार अवैध शराब बेच रहा है।

सूचना पर 112 कर्मी अभिलब मौके पर पहुंचे और देखा तो उस स्थान पर कोई भी दुकानदार शराब बेचते व पिलाते हुए नहीं पाया गया। पुलिस टीम वापस शिकायतकर्ता के पास पहुंची तो शिकायतकर्ता शराब के नशे में था।

पूछताछ में उसने बताया कि उसकी दुकानदार से किसी बात पर बहस हो गई थी जिस कारण उसने 112 पर काल कर दी। साथ ही उसने बताया कि वह देखना चाहता था की पुलिस तुरंत पहुंचती है कि नहीं।

शिकायतकर्ता द्वारा पुलिस को गुमराह करने के लिए काल की गई था। जिस पर उप निरीक्षक प्रदीप कुमार ने राजेंद्र प्रसाद का 83 पुलिस अधिनियम के अंतर्गत दस हजार का कोर्ट का चालान किया और भविष्य में इस तरह का कृत्य न करने की हिदायत दी।

Exit mobile version