Site icon Lovedevbhoomi

पुरस्कार वितरण के साथ राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का समापन

पुरस्कार वितरण के साथ राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का समापन

पिथौरागढ़ के केएनयू राइंका खेल मैदान मे आयोजित जिला स्तरीय फुटबाल प्रतियोतिता का शनिवार को पुरूष्कार वितरण के साथ समापन हो गया। प्रतियोगिता के 14 व 17 वर्ष से कम आयु वर्ग दोनो में महाराणा स्पोट्र्स कालेज देहरादून बाजी मारकर राज्य स्तरीय ट्ाफी अपने नाम कर ली। 14 वर्ष से कम आयु वर्ग का फाइनल मुकाबला नैनीताल और स्पोट्र्स कालेज देहरादून के मध्य खेला गया। जिसमें दोनों टीमों ने शानदार का खेल का प्रदर्शन करते हुए निर्धारित समय पर 1-1 गोल कर मैच बराबरी पर रहा। पेनाल्टी शूट आउट में भी बराबरी होने पर मैच का निर्णय सडन डेथ से लिया गया। जिसमें देहरादून ने नैनीताल को 4-3 से शिकस्त दी।

मैच में मुख्य अतिथि पूर्व ओएसडी उर्बादत्त भट, विशिष्ट अतिथि कुंडल सिंह नगरकोटी, प्रदीप महर, सुरेंद्र बिष्ट थे। 17 वर्ष से कम आयु वर्ग का फाइनल मुकाबला स्पोट्र्स कालेज देहरादून व पिथौरागढ़ के मध्य खेला गया। मैच में दोनों टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते किया और समय समाप्ति तक दोनों बराबरी पर रही। मैच का निर्णय पेनाल्टी शूट आउट से न होने पर सडन डेथ के माध्यम में लिया गया।

जिसमें स्पोस्र्ट कालेज देहरादून की टीम विजयी रही। मैच में मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त क्रिड़ाधिकारी विनोद वल्दिया, विशिष्ट अतिथि कृपाल वल्दिया, मनोज पुनेठा, माध्यमिक शिक्षाधिकारी हवलदार प्रसाद, गोविंद पोखरिया, हयात चंद थे। समापन अवसर पर शिक्षक संघ के महामंत्री प्रवीण रावल, भूपाल चुफाल, भूपेंद्र चैहान, नरेद्र खत्री, नवीन खत्री, शेखर कपूर, दरबान सिंह, यतीश ओझा, नकुल महर, सुमित वल्दिया मनीष कुमार, जिला खेल समन्वयक विक्रम दिगारी, मीडिया प्रभारी बंशीधर जोशी सहित कई लोग मौजूद थे।

Exit mobile version