दुग्ध संघ द्वारा उपभोक्ताओं को किया गया जागरूक
दुग्ध संघ द्वारा उपभोक्ताओं को किया गया जागरूक
पिथौरागढ़ के घंटाकरण में उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम के तहत दुग्ध संघ द्वारा उपभोक्ताओं को दूध प्रति जागरूक करने के साथी ही मिलावटी दूध से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान पाश्चुराइज्ड दूध पीने के लाभ के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के दौरान उपभोक्ताओं को निशुल्क दुग्ध जांच किट व लैक्टोमीटर वितरित किए गए।
कार्यक्रम में प्रबंधक दुग्ध संघ हरीश चंद्र आर्या, प्रभारी मुख्य दुग्धशाला विक्रम पोखरियाल, प्रभारी विपणन ललिता भट, विपणन पर्यवेक्षक संतोष चंद्र मौजूद थे। दूध से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी देने को लेकर उपभोक्ताओं द्वारा दुग्ध संघ का आभार व्यक्त किया गया।