Site icon Lovedevbhoomi

जिला खेलकूद प्रतियोगित पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न

जिला खेलकूद प्रतियोगित पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न

पिथौरागढ़ के केएनयू राइंका खेल मैदान में आयोजित 20 वीं जनपदीय विद्यालयी क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक समारोह आज पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हो गया। प्रतियोगिता में मूनाकोट, कनालीछीना और विण क्रमशः प्रथम, द्वितीय तृतीय स्थान पर रहे। आज हुई प्रतियोगिता के सब जूनियर बालिका वर्ग की 200 मीटर फाइनल दौड़ में गुंजन दशौनी राइंका नाचनी प्रथम, सब जूनियर बालक 200 मीटर राइंका गंगोलीहाट के हिमांशु रावल, जूनियर वर्ग बालिका 200 वर्ग एपीएस धारचूला की हर्षिता, जूनियर बालक 200 मीटर फाइनल में राइंका कनालीछीना के गौरव कापड़ी, सीनियर बालक रिले दौड़ कनालीछीना के गौरव कापड़ी, इंद्रजीत, प्रियांशु, मनोज प्रथम, सीनियर वर्ग क्रास कंट्ी शिशु मंदिर पांखू आरती जोशी, सीनियर वर्ग बालक क्रास कंट्ी राइंका क्वीतड़ जीवन ंिसह, व्यक्तिगत चैपिंयन अंडर 14 बालक वर्ग राइंका गंगोलीहाट हिमांशु रावत, अंडर 17 राइंका क्वीतड़ जीवन ंिसह, बालिका वर्ग में एपीएस धारचूला की हर्षिता, अंडर 19 सूरज चंद राइंका कनालीछीना, बालिका वर्ग राबाइंका ऐंचाली दीपिका सामंत चैपियन रही।

समापन अवसर मुख्य अतिथि जिला रेडक्रास सोसाइटी के अध्यक्ष महेश पंत व दीपा पंत द्वारा अव्वल स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर मुख्य शिक्षाधिकारी अशोक कुमार जुकरिया, माध्यमिक शिक्षाधिकारी हवलदार प्रसाद, संयोजक प्रतिनिधि महिमन कन्याल, जिला खेल समन्वयक विक्रम दिगारी, ब्लाक खेल समन्वयक अर्जुन कुमार, दिनेश पाटनी, जीवन खोलिया, बंशीधर जोशी सहित कई शिक्षक व शिक्षकाएं मौजूद थे। संचालन सदानंद भट, भाष्करानंद जोशी, भूपेंद्र चैहान व भुवन उप्रेती द्वारा किया गया।

Exit mobile version