कुमांऊ में होने जा रही बडी ड्रग सप्लाई चेन को एस0एस0पी0 नैनीताल ने तोड़ा एक ड्रग तस्कर गिरफ्तार, लगभग 60 लाख रूपये की हीरोइन व 2.6 लाख रूपये की स्मैक नैनीताल पुलिस ने की बरामद

कुमांऊ में होने जा रही बडी ड्रग सप्लाई चेन को एस0एस0पी0 नैनीताल ने तोड़ा एक ड्रग तस्कर गिरफ्तार, लगभग 60 लाख रूपये की हीरोइन व 2.6 लाख रूपये की स्मैक नैनीताल पुलिस ने की बरामद
हल्द्वानी ( नैनीताल)
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भटट द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराये जाने हेतु अपने-अपने थाना/चौकी के सभी बैरियरों में सघन चौकिंग अभियान चलाकर अधिक से अधिक मात्रा में नकदी अथवा प्रलोभन देने वाली सामग्री परिवहन करने वाले संदिग्धों के विरूद्व तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। नैनीताल पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वालो व रोकथाम करने हेतु लगातार तस्करों की धड़पकड़ एवं गिरफ्तारी की जा रही है। इसी क्रम में हरबंश सिंह, एसपी सिटी हल्द्वानी व भूपेन्द्र सिंह धौनी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में आज शनिवार को नितिन लोहनी, सीओ ऑपरेशन नैनीताल के नेतृत्व में आगामी विधान सभा चुनाव के दृष्टिगत मुखबिर की सूचना पर थाना मुखानी पुलिस एवं एसओजी नैनीताल की संयुक्त टीम द्वारा ब्लॉक तिराहे से भगवानपुर रोड को जाने वाले मार्ग पर चैकिंग के दौरान एक ड्रग तस्कर सोमदत्त पुत्र ओमदत्त प्रकाश निवासी सैनी नियान थाना-फलावदा, जिला-मेरठ, उ0प्र0, उम्र-करीब 53 वर्ष को गिरफ्तार किया गया, तलाशी के दौरान गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 541 ग्राम हेरोइन व 26 ग्राम स्मैक बरामद की गई। जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है।
आरोपी के विरूद्व थाना मुखानी में मुकदमा अपराध संख्याः-31/22, धारा 8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में नितिन लोहनी, सीओ ऑपरेशन नैनीताल, नन्दन सिंह रावत प्रभारी एसओजी नैनीताल, दीपक बिष्ट थानाध्यक्ष मुखानी, उ0नि0 संजय कुमार,कानि0 नरेन्द्र राणा, कानि0 नरेन्द्र ढोक्ती, कानि0 चन्दन नेगी, कानि0 त्रिलोक गोस्वामी एस0ओ0जी0,कानि0 कुन्दन कठायत एस0ओ0जी0, कानि0 अशोक रावत एस0ओ0जी0,कानि0 अनिल गिरी एसओजी शामिल थे। टीम द्वारा किए कार्य की सराहना करते हुए
नीलशे आनन्द भरणे, पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमायूॅ परिक्षेत्र द्वारा पुलिस टीम को 20,000/-तथा पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा 10,000/-हजार रूपये का नगद ईनाम देने की घोषणा की गयी।