Site icon Lovedevbhoomi

किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर पुलिस ने 08 भवन स्वामियों के विरुद्ध की गई चालान की कार्यवाही

किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर पुलिस ने 08 भवन स्वामियों के विरुद्ध की गई चालान की कार्यवाही

पिथौरागढ़ – किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर पुलिस ने 08 भवन स्वामियों के विरुद्ध की चालान की कार्यवाही ।
पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी महेश चन्द्र जोशी, क्षेत्राधिकारी धारचूला, विनोद कुमार थापा एवं पुलिस उपाधीक्षक ऑप्स, सुमित पाण्डे के पर्यवेक्षण में जनपद पुलिस द्वारा जनपद क्षेत्रान्तर्गत निवासरत मजदूरों/ बाहरी व्यक्तियों/ फड़-फेरी, रेड़ी/ठेले लगाने वाले व्यक्तियों/ किरायेदारों के शत-प्रतिशत सत्यापन किये जाने को लेकर सघन अभियान चलाया जा रहा है, साथ ही भवन स्वामियों द्वारा अपने मकान में रह रहे किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर उनके विरुद्ध भी चालान की कार्यवाही की जा रही है।

जिस क्रम में बीते दिवस थानाध्यक्ष जाजरदेवल हरीश पुरी एवं चौकी प्रभारी वड्डा उ0नि0 श्री जितेन्द्र सोराड़ी के नेतृत्व मे पुलिस टीम ने जाजरदेवल क्षेत्रान्तर्गत सत्यापन अभियान चलाया गया, जिस दौरान भवन स्वामियों द्वारा स्वयं के मकान में निवासरत बाहरी मजदूरों का पुलिस सत्यापन न कराने पर कुल 07 भवन स्वामियों के विरुद्ध धारा- 83 पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत चालान की कार्यवाही की गई ।

इसी क्रम में थानाध्यक्ष बेरीनाग हेम चन्द्र तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सत्यापन अभियान के दौरान एक व्यक्ति द्वारा अपने किरायेदार/दुकानदार का सत्यापन न कराये जाने पर उसके विरुद्ध धारा 83 पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत 5000/- रु0 का नगद चालान किया गया।

Exit mobile version