Site icon Lovedevbhoomi

एनवाईके का तीन दिवसीय आवासीय निवेशक शिक्षा और जागरूकता प्रशिक्षण कल से

एनवाईके का तीन दिवसीय आवासीय निवेशक शिक्षा और जागरूकता प्रशिक्षण कल से

पिथौरागढ़:

नेहरू युवा केंद्र, उत्तराखण्ड युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा बिण प्रखंड के 80 युवाओं के लिए तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम कल 24 मई से प्रसार प्रशिक्षण केंद्र थारकोट में शुरू होगा।

यह जानकारी देते हुए जिला युवा अधिकारी ध्रुव डोगरा ने बताया कि प्रशिक्षण निवेशक शिक्षा, जागरूकता और सुरक्षा पर केंद्रित होगा। प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न अतिथि वित्तीय साक्षरता संकाय युवाओं में सही निवेश और नकली योजना से सुरक्षा के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए विभिन्न वित्त जागरूकता विषयों पर व्याख्यान देंगे।

मुनाकोट प्रखंड के 80 युवाओं का अगला प्रशिक्षण आगामी 29 मई से उसी स्थान पर शुरू होगा, जिसके लिए इच्छुक युवाओं से आवेदन मांगे गए हैं। इस दौरान जिला युवा अधिकारी डोगरा ने सीमावर्ती जिले में निवेशक शिक्षा के महत्व और हमारी युवा पीढ़ी को पोंजी योजनाओं, निधि संगठन, समिति की योजनाओं से बचाने सहित विभिन्न महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी ।

Exit mobile version