अवैध रेता परिवहन करने पर थाना थल पुलिस ने 03 टिप्पर वाहन किये सीज, तीनो चालको को किया गिफ्तार,

अवैध रेता परिवहन करने पर थाना थल पुलिस ने 03 टिप्पर वाहन किये सीज, तीनो चालको को किया गिफ्तार,
क्षेत्रान्तर्गत अवैध खनन करने/ खनन सामग्री परिवहन करने वाले खनन माफियाओं के विरुद्ध थल थाना पुलिस ने आज बड़ी कार्यवाही की है, थल पिथौरागढ़ सड़क में थानाध्यक्ष थाना थल श्री हीरा सिंह डांगी पुलिस टीम के कॉस्टेबल धर्मेंद्र भारती, कॉस्टेबल बृजेश नयाल के साथ कल रात्रि –1:30मिनट में कमतोली से पिथौरागढ़ को जा रहे रहे तीन डंफरो को चिडियाखान के पास रोका तो तीनों डम्परों में रेता भरी हुई थी, पुलिस टीम ने तीनों डंपर चालको से डम्परों में परिवहन कर ले जा रही रेते के बैध दस्तावेज मागे तो तीनों वाहन चालक कोई बैध दस्तावेज नही प्रस्तुत कर पाए ,मौके पर ही थानाध्यक्ष हीरा सिंह डॉगी व पुलिस टीम ने तीनों डम्परों को खनन की धारा- 4/21 खान एवं खनन अधि0* के अन्तर्गत वाहन को सीज किया गया । साथ ही तीनो वाहन चालकों को गिरफ्तार भी किया गया, बाद में उन को निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया, पुलिस की इस कार्यवाही से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुवा है,तीनो वाहन अवैध तरीके से कमटोली राम गंगा नदी से रेत भरकर पिथौरागढ़ को जा रहे थे,
( सीज किये गए तीन वाहन क्रमशः 01- सुमन कुमार पुत्र दानी राम निवासी मातौली थाना अस्कोट पिथौरागढ़, को वाहन संख्या- UK05CA-0398 टिप्पर, 02- शंकर प्रसाद पुत्र हरी राम निवासी बुंगाछीना थाना थल वाहन संख्या UK05CA-1112 टिप्पर, 03- दयालू राम पुत्र प्रकाश राम निवासी बुंगाछीना थाना थल पिथौरागढ़ UK05CA-1867 टिप्पर,) में अवैध रुप से रेता परिवहन करने पर तीनों टिप्परों को धारा- 4/21 खान एवं खनन अधि0* के अन्तर्गत वाहन को सीज किया गया थानाध्यक्ष हीरा सिंह डॉगी ने बताया की उक्त अभियान आगे भी जारी रहेगा ।टीम में थानाध्यक्ष थल हीरा सिंह डॉगी, कॉस्टेबल धमेंद्र भारती, कॉस्टेबल ब्रजेश नयाल थे,
उपरोक्त तीनों वाहनों पर अवैध खनन के साथ साथ मोटर वाहन अधिनियम के तहत भी कार्यवाही की है, उपरोक्त वाहनों में वाहन सम्बन्धी कोई कागज नही थे, और वाहनों को मोटर वाहन अधिनियम के तहत भी सीज किया गया है,